मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एम्स भोपाल के डॉयरेक्टर, मेडिसिन विभाग के प्रमुख और कोविड 19 के स्टेट टेक्निकल एडवाइजर से चर्चा कर कोरोना वायरस की स्थिति एवं मेडिकल व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एम्स के डायरेक्टर सरमन सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि भोपाल के सभी मरीजों की हालत अच्छी है और राजधानी में कम्युनिटी स्प्रेड जैसे हालात नहीं हैं।एम्स के चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष रजनीश जोशी तथा स्टेट टेक्निकल एडवाइजर कोविड-19 लोकेंद्र दवे ने मुख्यमंत्री को इलाज की सुविधाओं और संसाधनों के बारे में जानकारी दी।
पांच अस्पतालों को एरिया वाइज पूल कर रहे हैं: एम्स डायरेक्टर
एम्स के डायरेक्टर सरमन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बताया कि कोरोना के इलाज की दृष्टि से भोपाल के चिरायु अस्पताल, हमीदिया अस्पताल, जेके अस्पताल, एम्स एवं जेपी अस्पतालों का एरिया वाइज पूल बना रहे हैं, जिससे आवश्यकता पड़ने पर एक क्षेत्र के मरीजों को वहीं चिकित्सा सुविधा दी जा सके। ऐसे प्रबंध किए जा रहे हैं, जिससे आवश्यकता होने पर जिस अस्पताल में इलाज हो रहा हो, वहीं मरीज के लिए आईसीयू की व्यवस्था हो सके।
सभी सैंपल का ट्रैक रिकॉर्ड रखा जाए : मुख्यमंत्री