11 दिन से रोज 15.70 लाख वाहन नहीं उतरे सड़क पर, असर-हिमालय की तराई जैसी शुद्ध हाे गई आबाेहवा
लॉकडाउन में सड़काें पर इक्का- दुक्का वाहन नजर अा रहे हैं। शहर में करीब साढ़े 16 लाख दो और चार पहिया वाहन हैं। जब से लॉकडाउन हुआ है तब से करीब 80 हजार ही सड़कों पर उतर रहे हैं। ऐसे शहर की हवा शुद्ध हुई है। यह कहना है पर्यावरणविद् सुभाष सी पांडेय का। पांडेय का कहना है कि शहर में कम वाहन चलने से यहां …